हिमांशु ने मारी नेट में बजी, 34 व रैंक ला कर बने जेआरएफ


 सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट


सीतामढ़ी के लाल मणिकांत झा उर्फ  हिमांशु ने  सीएसआईआर नेट परीक्षा 2024 में आयोजित जून बैच में ऑल इंडिया 34 वा रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। श्री झा परिहार प्रखंड के धारहरवा के मूल वासी है एवं वषों से शहर के वार्ड नंबर 38 मेहसौल, ब्रह्मर्षि नगर के महारानी स्थान के समीप रहकर शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में इंटर से स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई किया है। शुरुवाती दौर से मेधावी छात्र रहे श्री झा विज्ञान संकाय से इंटर पास कर स्नातक में बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में 84 फ़ीसदी एवं बॉटनी स्नातकोत्तर में 74 फीसदी अंक लाकर उत्तीर्ण है।  इस दौरान करीब 6 वर्षों की मेहनत एवं लगन के बाद उन्हें जेआरएफ क्वालीफाई करने का अवसर प्राप्त हुआ है। वे बॉटनी सब्जेक्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर बनेंगे।  श्री झा के पिता गगन देव झा व दादा  घूरन झा सेवानिवृत शिक्षक एवं माता गृहिणी है। मध्यमवर्गीय परिवार मैं रहकर उन्होंने सीतामढ़ी में ही नेट की तैयारी की। उन्होंने अपनी इतनी बड़ी कामयाबी का श्रेय अपने गुरु एवं माता-पिता को दिया है। उन्होंने पूर्व में भी कई कोर्स एवं प्रमाणपत्र हासिल किए है।

  

Related Articles

Post a comment