

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क - स्कूटी और बाइक की टक्कर : दो की दर्दनाक मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Dec-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जिले में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिससे आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में सड़क हादसे का मामला प्रकाश में आते रहते है वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहा सड़क दुर्घटना में एक महिला और एक पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल थाना क्षेत्र के काजीइंदा के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के आसपास एक स्कूटी अन्नियंत्रित होकर दूसरे लाइन से आ रही है ट्रक से जा टकराई, इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही स्कूटी सवार एक व्यक्ति और एक महिला की मौत हो गई. वही इस घटना के बाद मौक़े पर अफरा तफरी की स्थिति मच गई. वही सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुंचे मनियारी थाना प्रभारी उमाकांत सिंह और स्थानीय लोगों की मदद से दोनो डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की प्रक्रिया में जुट गई.
वही मामले में मनियारी थाना प्रभारी उमाकांत सिंह ने बताया कि एक स्कूटी जो मुजफ्फरपुर से काजिंदा के तरफ़ आ रही थी वह अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टकरा गई जिससे मौके पर ही एक व्यक्ती और एक महिला की मौत हो गई. वही सुचना पर पहुंच कर दोनो डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही ट्रक और स्कूटी को पुलिस ने जप्त कर लिया है.
हालाकि खबर लिखे जाने तक दोनो डेड बॉडी की पहचान अबतक नहीं हो पाई, इधर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

Post a comment