दुर्गापुर में 9 ,वाणीकोल में 16 परिवार के घर जले . करीब 80 लाख की क्षति का अनुमान . डुमरिया व गीदरमारी में लगी आग . दमकल पुलिस ग्रामीण लगे रहे

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड अन्तर्गत दुर्गापुर , बैसागोविंदपुर , सुखासन एवं मोहनाचांदपुर पंचायतो में लगी आग से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा . सेमापुर ओपी पुलिस सारा दिन अग्निकांड क्षेत्र में दमकल के साथ लगी रही . दुर्गापुर पंचायत के दुर्गापुर गाँव वार्ड छह में अग्नि कांड में नौ परिवार के घर सहित सारी समपत्ति जलकर हुई खाक . करीब पच्चीस लाख की क्षति का अनुमान . अग्नि पीड़ीत नासेवा खातुन , मो० असफाक , मो० आशिक , परवेज ,अलियारा खातुन , बीवी रुकसाना , एनामूल हक , नैयमूल , फरिदा खातुन का घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया . ग्रामीण एवं पुलिस व मुखिया की मदद से काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया . मुखिया हम्मारा खातुन व मो मकबूल ने पीड़ीत परिवार को सुखा राशन राहत के तौर पर दिया . सुखासन के डुमरिया एवं गीदरमारी गॉव में मक्का के बगड़ा में लगी आग को दमकल एवं ग्रामीण की मदद से बुझा लिया गया . बैसागोविंदपुर पंचायत के वाणीकोल गॉव में दोपहर बाद लगी भीषण अगलगी में अफरा तफरी का माहौल बन गया . लोग आग बुझाने को इधर उधर भागते रहे . सेमापुर ओपी अध्यक्ष हरि प्रसाद यादव , पूर्व मुखिया मतिउर रहमान दलबल पहुंचकर ग्रामीण जो आग बुझाने में लगे थे दमकल के सहयोग से घंटो मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया . अंचल निरिक्षक सह प्रभारी राजस्व अधिकारी शंभू साह ने बताया कि अंचल पदाधिकारी के निदेश पर सभी अग्नि पीड़ीत परिवार को आशियाना के लिए सीट एव कीट बैग राहत के तौर पर दिया जा रहा है . आपदा अनुदान आरटीजीएस के माध्यम से दिया जायेगा . बताया कि बैसागोविंदपुर के वाणीकोल में 16 परिवार एव दुर्गापुर में 9 परिवार के घर आपदा की भेंट चढ़ गये . पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि भी पीड़ीत की सहयोग में लगे रहे .

  

Related Articles

Post a comment