

रामनवमी को लेकर उमड़ा जनसैलाब भीड़ पटना महावीर मंदिर में देखिए,सुरक्षा को लेकर SSP अवकाश कुमार ने क्या कहा।।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Apr-2025
- Views
खबर राजधानी पटना से जहां रामनवमी को लेकर पटना के महावीर मंदिर से लेकर आर ब्लॉक तक श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी है पूरी राजधानी जय श्री राम के नारे से गूंज रही है वहीं पटना एसएसपी अवकाश कुमार रात तक सुरक्षा का जायजा लेते नजर आए ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए हनुमान मंदिर से लेकर आर ब्लॉक तक बारर्केटिंग किया गया है जिसमें लंबी कतार में रखकर श्रद्धालु एक-एक कर मंदिर में जाकर दर्शन कर रहे हैं, आइए सुनते है पटना SSP अवकाश कुमार ने क्या कहा।।

Post a comment