मधुबनी-नवाह महायज्ञ को लेकर निकाली गई विशाल कलश शोभा यात्रा

किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के चतरा मे स्थित नागेश्वरनाथ महादेव मंदिर चतरा में होनेवाले श्री श्री 108श्री नवाह महायज्ञ को लेकर विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई!कलश शोभा यात्रा सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में बाबा नागेश्वरनाथ महादेव मंदिर से लेकर मकुनमा होते हुए पैक्स अध्यक्ष भोगेन्द्र यादव के घर होते हुए कमला नदी वेलदरही घाट संगम पर कमला पूजा अर्चना के बाद गोपेश्वर नाथ महादेव मंदिर की परिक्रमा करते हुए राजदेव महतो टोल होते हुए पुनः नागेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर पहुँच कर कलश स्थापना के साथ विधिवत पूजा-अर्चना किया गया!नवाह महायज्ञ का मुख्य अतिथि अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स राजनगर,राजेंद्र यादव,डाक्टर कीर्तन प्रसाद सिंह,गंगा प्रसाद सिंह,सुधीर कुमार सिंह,पप्पू यादव,अनिता देवी ने फीता काट कर उदघाटन किया!इस अवसर पर गंगा प्रसाद सिंह ने बताया की यह नवाह महायज्ञ 22दिसम्बर 2022से31दिसम्बर 2022तक नवाह चलेगा और 31दिसम्बर से01जनवरी 2023तक अष्टयाम होगा!इसके साथ ही 1जनवरी 2023को साधु व बाल भंडारा का भव्य आयोजन होगा ।

मौके पर देवेन्द्र सिंह,जयनंदन यादव,उचित महतो,दुखी यादव सियाराम यादव,राजेश्वर सिंह,पंडित शशिकान्त झा,अंजनी प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे!कार्यक्रम मे सैकड़ों भक्तों ने एकसाथ रामनाम के जयकारे लगाया जिससे माहौल भक्तिमय हो गया!वहीं समाजसेवी अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स राजनगर ने कहा की हम इस महायज्ञ में विगत 10वर्षो से आते हैं यहाँ हमें काफी प्रसंनता और श्रद्धा की अनुभूति होती है!वही महायज्ञ के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा की यह नवाह महायज्ञ समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजन होता है!

  

Related Articles

Post a comment