बाढ़ की विभिषिका के बीच स्पर 9 शमशान घाट जाने वाली बांध में सैकड़ो गडडे . पैदल चलना मुश्किल हुआ बाढ़ नियंत्रण विभाग चिरनिंद्रा में


बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी विधानसभा क्षेत्र प्रसिद्ध काढागोला घाट का हाल बेहाल . बाढ के पानी के कारण सभी तटबंधो से गंगा का पानी सटा हुआ है ऐसे में रोजाना दर्जनौ शव दाह कराने काढागोला घाट पहुंच रहे लोगो को स्पर संख्या - 9 बाँध से आवागमन करना घटना को अंजाम देने जैसा है . स्पर 9 बाँध के दोनो ओर गंगा का फैला हुआ बाढ़ का पानी है . ऐसी  परिस्थिति में शवदाह कराने लोगों स्पर नौ पर जाना हो रहा है . लेकिन स्पर नौ शमशान घाट तक पहुंचने में बांध पर सैकड़ों गडडे के कारण कई लोगा जखमी हो रहे है . पैदल चलना तो काफी मुश्किल भरा हो . थोड़ी सी चूक होने पर सीधे गंगा के आगोश में चले जायेंगे . बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ागोला कार्यालय के अधिकारी को इसकी तनिक भी चिंता नही है . जबकि बांध के दोनो ओर गंगा का पानी का दबाव बना हुआ . लोगो ने बाढ नियंत्रण कार्यालय से बांध मे गड्डे को मेटेरियल डालकर चलने लायक बनाने की अपील की . डीएम का भी लोगों ध्यान आकृष्ट कराया .

  

Related Articles

Post a comment