शिक्षक व समाजसेवी परमानंद यादव को सैकड़ों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई ।



शिक्षा प्रेमी,राजनीतिक हस्तियों, मीडियाकर्मियों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में करेह नदी के किनारे किया गया अंतिम संस्कार 


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान):-प्रखंड के सखवा गांव निवासी सह दरभंगा जिला के घनश्यामपुर  प्रखंडन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय अहिरायन में कार्यरत 59 वर्षीय शिक्षक परमानंद यादव के असामयिक निधन से शिक्षक समाज एवं क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि शिक्षक पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इसी बीच बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके मौत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के चित्कार से उपस्थित सभी की आँखें नम थी। स्थानीय लोगों का कहना है परमानंद यादव शिक्षक होने के साथ-साथ समाजसेवी भी थे। वह समाज में रहकर लोगों के बीच हमेशा भाईचारे का संदेश दिया करते थे। शिक्षा क्षेत्र में उनका बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है ।उनके निधन से प्रखंड को अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। वे अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार पत्नी, तीन पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गए हैं। बड़ा पुत्र हितेष कुमार हितैषी पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर, मंझले पुत्र सुजीत कुमार सुमन उर्फ सुड्डु यादव प्रभात खबर के स्थानीय संवाददाता हैं,छोटे पुत्र सर्वोत्तम कुमार सरकार पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता जबकि दामाद निरंजन यादव सचिवालय में सेक्शन आफ़िसर हैं। उनके सखवा स्थित आवास पर गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया जहाँ शिक्षक सहित राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।तत्पश्चात करेह नदी के किनारे दाह संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र ई. हितेष ने दिया। उनके निधन पर पूर्व मंत्री गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु,पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम,पूर्व विधायक राज कुमार राय, राजद नेत्री विभा देवी, राजद नेता राम नारायण मंडल,ललन यादव,पूर्व मुखिया अशोक कुमार यादव,कुमुद रंजन,गंगा प्रसाद विद्यार्थी, जद यू नेता विजय कुमार यादव,संजीव कुमार कुशवाहा,रजनीश कुमार राजू,बीईओ मनोज कुमार मिश्र, भाजपा नेता अर्जुन प्रसाद यादव,पूर्व प्रमुख विभा देवी, मुखिया राजेश यादव,राजेश कुमार रंजन,हरिदेव मुखिया,समाजसेवी राधिका रमण,नवीन पूर्वे,संजीव यादव,सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा,सुशांत यादव,रंजीत कुमार रमण,बालविजय कुमार,गुणानंद प्रसाद,अशोक कुमार विमल,विश्वनाथ यादव,रामकुमार राम,सुशील राम,मनोज कुमार मुन्ना, ब्रजेश कुमार,शंकर चौधरी निषाद,जीवछ राय,रविन्द्र राय,महेन्द्र राय,रत्नेश्वर यादव,ई.सच्चिदानंद अमर,महेन्द्र यादव,सुरेश यादव,मकेश्वर यादव,कामेश्वर कालेलकर,रमेश कुमार रमण,राकेश यादव,प्रमोद यादव, कपलेश्वर ठाकुर,राम सुधारी यादव ने शोक व्यक्त कर इनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

  

Related Articles

Post a comment