रक्तदान शिविर में सैकड़ो युवाओं ने किया रक्तदान, मारवाड़ी युवा मंच ने किया आयोजन



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 



हसनपुर : स्थानीय अग्रसेन भवन में शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन आईजीएमस पटना के डॉ अजित कुमार ने फीता काटकर किया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया। डॉ अजित कुमार ने बताया कि लोगों के द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। मौके पर निशांत अग्रवाल, आलोक मुरथालिया,अभिषेक कुमार,अमित जयसवाल आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment