बिजनेस खोलने के लिए पति ने मांगा पत्नी से 5 लाख : डिमांड नही हुआ पूरा तो कर लिया दूसरी शादी, अब पहुंचा जेल


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में एक पति अपनी पत्नी से बिजनेस करने के लिए 5 लाख की डिमांड करता है। वह पत्नी को मायके से 5 लाख रुपए मंगवाने का दबाव बनाता है। पत्नी के विरोध करने पर दूसरी शादी कर लेता है. और जब पत्नी को दूसरी शादी की भनक लगी है तो पहुंच जाती है थाने, और करवा देती है पति को गिरफ्तार. दरअसल मामला काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामुचक इलाके की है। मामले में पीड़िता ने थाने में दामूचक निवासी पति विकाश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराती है। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस विकाश को गिरफ्तार कर लेती है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज देती है.


जानकारी के अनुसार पीड़िता सकरा निवासी पुष्पा कुमारी ने पुलिस को बताया की उसकी शादी पिछले वर्ष 26 अप्रैल को विकाश से हुई थी। उस समय 2.57 लाख नकद रुपए, सोने की चेन, फर्नीचर का सामान समेत अन्य महंगे चीज उपहार के स्वरूप में दिया गया था। जिसके बाद वे विकाश से शादी कर ससुराल पहुंची थी। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक रहा। लेकिन, कुछ दिनों बाद से विकाश 5 लाख रुपए की डिमांड करने लगा। बोला की मायके जाओ पिता से पैसे लेकर आओ। ताकि, वह किसी चीज का बिजनेस कर सके। पिता ने 5 लाख देने में असमर्थता जताई थी। इसपर उसने दूसरी शादी करने की धमकी दिया था। जिसके बाद गांव के कुछ लोगो के साथ पिता पंचायती के लिए आए थे। उस समय काफी समझाने के बाद वह शांत हो गया। इसी बीच पता चला की विकाश ने काजी मोहम्मदपुर स्तिथ इलाके में छिपकर किसी दूसरी युवती से शादी कर ली है। जब उसने विरोध किया तो दोबारा पैसे की डिमांड की गई। विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। जिसके बाद वे न्याय के लिए थाने पहुंची। वहा पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.


इधर मामले में थानेदार दिगंबर कुमार ने बताया की विकाश की पत्नी ने दहेज में 5 लाख रुपए नही देने और धोखे से दूसरी लड़की से शादी करने का आरोप लगाई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा उसके पति को जेल गिरफ्तार कर भेजा गया.

  

Related Articles

Post a comment