

पुलिसकर्मी तबादले की सिफारिश की तो नाप देंगे अधिकारी अब पड़ेगा महंगा गृह विभाग गंभीर
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Oct-2024
- Views
पटना:-बिहार में तबादले की सिफारिश करवाने को लेकर गृह विभाग गंभीर।बाहरी व्यक्ति से तबादले के लिए सिफारिश करवाना पुलिसकर्मियो और कर्मचारियो को अब पड़ेगा महंगा।गृह विभाग ने डीजीपी डीजी होमगार्ड,जेल आई जी कों लिखा पत्र।तबादले के लिए किसी भी सिफारिश को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के 1 मार्च 2007 के संकल्प ज्ञापांक संख्या 434 का माना उल्लंघन। पैरवी करने पर न केवल देना होगा स्पष्टीकरण बल्कि सर्विस बुक में भी इसे किया जाएगा दर्ज।गृह विभाग ने 2007 में बनी नीति का सख्ती से पालन करने का दिया निर्देश।तबादले के लिए सिफारिश करवाना माना।सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के खिलाफ।गृह विभाग के सचिव ने आदेश का तत्काल शक्ति से पालन करने का दिया निर्देश।।

Post a comment