

मधुबनी-छात्र संघ चुनाव की घोषणा जल्द नही हुई तो होगा जोरदार आंदोलन : संतोष यादव
- by Pawan yadav
- 20-Nov-2022
- Views
किशोर कुमार ब्यूरो
मधुबनी- छात्र संघर्ष समिति की बैठक मीना बाजार स्थित कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के आर के कॉलेज मधुबनी के महाविद्यालय अध्यक्ष मणि शंकर यादव ने किया। आरके कॉलेज मधुबनी में महाविद्यालय स्तर पर संगठन का विस्तार किया गया। जिसमें महाविद्यालय उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद इमरान तथा महासचिव पद पर मोहम्मद फैजान राजा, नीतीश कुमार तथा मोहम्मद आलमगीर को मनोनीत किया गया।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों सहित विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र संघ का चुनाव अविलंब कराने को लेकर आज की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक को संबोधित करते हुए छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के सभी महाविद्यालयों में छात्र संघ का अंतिम चुनाव सत्र 2019-20 में हुआ था। कोविड-19 के कारण सत्र 2019- 20 के बाद का छात्र संघ का चुनाव नहीं हो सका था। अब महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय स्तर पर वर्ग संचालन से लेकर सभी कार्य पूर्व की तरह नियमित रूप से किया जा रहा है। सत्र 2020-21, 2021- 22 तथा सत्र 2022- 23 में नामांकन के समय सभी छात्र छात्राओं से ₹100 प्रति छात्र के हिसाब से छात्र संघ की राशि भी महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय स्तर पर लिया जा रहा है। पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव 19.11. 22 को हो चुका है।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के सभी महाविद्यालयों सहित विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र संघ चुनाव कराने की लिखित मांग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति से छात्र संघर्ष समिति के द्वारा किया गया है।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों सहित विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र संघ चुनाव की तिथि की अभिलंब घोषणा नहीं किया गया तो छात्र संघर्ष समिति महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय दरभंगा तक आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी। जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन दरभंगा की होगी।बैठक में मुख्य रूप से छात्र संघर्ष समिति के प्रधान महासचिव सुरेश कुमार सिंह ब्रह्मदेव यादव संजय पासवान छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल पासवान चंदन यादव जिला परिषद विपिन यादव विजय कुमार पप्पू यादव मुकेश कुमार सुनील पासवान अजय कुमार शर्मा विनोद कुमार सिंह लियाकत खान बादशाह खान अमन कुमार सिंह मोहम्मद इकबाल मोहम्मद मुजम्मिल मोहम्मद शाहनवाज सहित सैकड़ों छात्र नौजवान उपस्थित थे।

Post a comment