.jpg)

BPSC TRE3 का प्रश्न पत्र लीक मामले में परीक्षा को अगर रद्द कर अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिला तो सरकार के खिलाफ करेंगे प्रतिरोध मार्च : छात्र राजद
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Mar-2024
- Views
ब्यूरो प्रमुख/रुपेश कुमार
मुजफ्फरपुर : बीपीएससी द्वारा आयोजित TRE 03 परीक्षा को रद्द कर दुबारा परीक्षा लेने और अभ्यर्थियों का हुए खर्च का बहन सरकार द्वारा करने को लेकर छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बिहार के मुख्य सचिव और निर्वाचन आयोग को मेल के माध्यम से पत्र लिखा और मुख्य सचिव तथा निर्वाचन आयोग को पत्र के माध्यम से बताया कि बीपीएससी द्वारा आयोजित TRE 3 परीक्षा में सत्ता संरक्षित शिक्षा माफियाओं के द्वारा एक दिन पहले प्रश्न पत्र को लिक कर दिया उसके बाद मोटी रकम वसूली करने के बाद पूरे बिहार में प्रश्न पत्र को वायरल कर दिया जिससे ईमानदार और मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों के साथ धोखा हुआ है. अयोग्य अभ्यर्थी पैसे के दम पर पास कर जाएंगे ऐसी स्थिति में बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ होते रहेगा। इसलिए इस वायरल प्रश्न पत्र वाली परीक्षा को रद्द करके दोबारा जल्द परीक्षा लेने की घोषणा किया जाए ताकि ईमानदार और मेहनती अभ्यर्थियों के साथ धोखा नहीं हो सके उन्हें न्याय मिल सके इन अभ्यर्थियों के हुए खर्च का बहन सरकार के द्वारा किया जाए अगर अभ्यर्थियों के हित में सरकार इन मांगों पर सहमति नहीं जताते हैं तो छात्र राष्ट्रीय जनता दल मुजफ्फरपुर जिला कार्यालय से सरैयागंज टावर तक प्रशासन से अनुमति लेकर प्रतिरोध मार्च निकालेगी.

Post a comment