महागठबंधन की सरकार बनी तो परिवार के एक युवा को नौकरी . पाँच सौ में गेस सिलेन्डर विधि व्यवस्था होगी दुरुस्त . रंजीता रंजन .
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Nov-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी विधानसभा चुनाव की तारीख के जैसे जैसे नजदीक आ रही हो नेताओ का प्रचार प्रसार तेज होता जा रहा है . सोमवार को कांग्रेसी नेत्री सह राज्य सभा सांसद रंजीता रंजन ने विधानसभा क्षेत्रों जन सम्पर्क अभियान के तहत महागठबंधन से कांग्रेसी प्रत्याशी तौकीर आलम के हाथ छाप पर अपना बहुमुल्य वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की . रंजीत रंजन ने नुक्कड़ सभा में एनडीए की केन्द्र एवं बिहार सरकार के पर जनता को भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबो दिया है . बिहार में विधि व्यवस्था चरमरा गई है .उन्होंने बताया कि तौकीर को विजयी बनाईये . महागठबंधन की सरकार बनी तो परिवार के युवा को सरकारी नौकरी , पाँच सौ में गैस सिलेण्डर , 15 सौ पेंशन सहित सुविधाएं तुरंत बहाल की जायेगी . सुखासन इस्लामपुर में समाएं कर लोगो को संबोधित किया . रंजीत रंजन एवं प्रत्याशी ने गुरुद्वारा में भव्या टेका आशीष लिया .कांग्रेस नेत्री साथ प्रत्याशी तौकीर आलम , पूर्व अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष गुरुदयाल सिंह , गुरेन्द्रपाल सिंह ,अमरेन्द्र सिंह संजू , राजा सिंह , जितेंद्र यादव , असोक राम , रंजीत कौर , अमरजीत कोर , नीलम कौर , सुरजीत कौर , अकवाल सिंह , अर जन सिंह , अमरजीत सिंह , सुरजीत सिंह सहित काफी सख्या में लोगो जुटे लोगो से सम्पर्क करती रही ।।


Post a comment