अगर आप चोरी चुपके शराब पीते हैं तो हो जाइए सावधान निषेध विभाग ने पकड़ा नकली शराब का फैक्ट्री:- सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश



यूं तो बिहार के आसपास के क्षेत्र से बिहार के अंदर शराब की तस्करी की जा रही है पर बीते दिनों मध् निषेध विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई में अंग्रेजी शराब का नकली फैक्ट्री पकड़ा गया , जिसमें कई प्रकार के अंग्रेजी शराब को नकली शराब के रूप में बनाकर उस पर कंपनियों का लेवल लगाकर बाजारों में बेचा जा रहा था। मतलब साफ है कि आप जहरीली शराब का भी सेवन कर रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए मध् निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि फतुहा के गंगा नदी पार फिरोजपुर में यह नकली फैक्ट्री चलाई जा रही थी और काफी रेकी के बाद इस फैक्ट्री को जप्त किया गया । उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं की बरामद वस्तुओं में शराब की लेबलिंग से लेकर उसकी पैचिंग करने की भी मशीन के साथ-साथ कई खाली बोतल और कई तरह के ब्रांड का स्टीकर बरामद किया गया है । सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बिहार के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि अगर चोरी चुपके आप शराब पीते हैं तो आप सावधान हो जाइए क्योंकि यह जहरीली शराब भी हो सकती है इस पूरे मामले को लेकर मध् निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

  

Related Articles

Post a comment