

ट्रक चालकों के लिए आवश्यक सूचना, पटना यातायात ने रूट मैप जारी किया, पटना आने से पहले एक बार जरूर पूरी खबर पढ़ लें।।
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Dec-2024
- Views
पटना:-वर्त्तमान में हाजीपुर (वैशाली) की ओर से खाली बालू एवं अन्य ट्रकों के अधिक संख्या
में महात्मा गाँधी सेतु एवं शहरी क्षेत्र से होकर प्रतिदिन न्यू - बाईपास में जीरो माईल, जगनपुरा, सिपारा पुल, बेउर मोड, अनिसाबाद गोलम्बर, टमटम पड़ाव, शहीद चौक, फुलवारी तक यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ जाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है ।
महात्मा गाँधी सेतु / न्यू बाईपास मार्ग (टॉल प्लाजा से फुलवारी शरीफ) पर यातायात के दबाव को कम करने तथा यातायात के सुगम संचालन हेतु बड़ी वाहनों (ट्रक) के परिचालन हेतु निम्नवत् मार्गो का र्निधारण किया जाता है।हाजीपुर (वैशाली) से बड़ी वाहन ( ट्रक) महात्मा गाँधी सेतु पार कर जीरो माईल से मसौढ़ी मोड़, पहाड़ी मोड़, बाईपास थाना मोड़, टॉल प्लाजा, दीदारगंज से फतुहाँ आर०ओ०बी० नीचे से होते हुये सरमेरा-बिहटा पथ से बिहटा की ओर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें। बख्तियारपुर से पश्चिम बिहटा की ओर जाने वाले बड़ी वाहन ( ट्रक) फतुहाँ आर०ओ०बी० नीचे से होते हुये सरमेरा-बिहटा पथ से बिहटा की ओर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें । जहानाबाद, मसौढ़ी की ओर से बिहटा की ओर जाने वाले बड़ी वाहन ( ट्रक) बेलदारी चक के पास से सरमेरा-बिहटा पथ से बिहटा की ओर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें।बड़ी वाहन ( ट्रक), जिसे जीरो माईल से पश्चिम पटना शहरी क्षेत्र में प्रवेश करना हो, वे बड़ी वाहन ( ट्रक) रात्रि 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक प्रवेश कर सकेगें ।
आवश्यक सेवा (टँकलोरी, इंधन आपूर्ति वाहन / दूध वाहन / एम्बुलेंस वाहन / शव वाहन / अग्नि शमन सेवाओं के वाहन ) के लिये लागू नहीं होगा ।।

Post a comment