

बिहार STF एवं गोपालगंज पुलिस संयुक्त करवाई में दो कुख्यात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Oct-2024
- Views
गोपालगंज जिला के खाद एवं बीज भंडार दुकान के मालिक पवन कुमार सिंह से रंगदारी मांगने एवं गोली चलाने की घटना में शामिल दो अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार
बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष टीम एवं गोपालगंज जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र स्थित खाद एवं बीज भंडार के मालिक पवन कुमार सिंह से रंगदारी एवं गोली कांड में वांछित अपराधकर्मी 1. अरुण कुमार राय, पे० स्व० ललन राय सा० सेलार कला थाना० फूलवरिया जिला गोपालगंज एवं 2. मनु कुमार पे० सुदर्शन मांझी सा० उजरा नारायणपुर थाना० उचकागांव जिला गोपालगंज को थावे थाना क्षेत्र से अवैध आग्नेयास्त्र के साथ छापामारी कर गिरफ्तार किया गया ।
• बरामदगी
—
1. देशी पिस्टल - 02
2. जिन्दा कारतूस - 07
3. मोटरसाइकिल – 01 ( घटना में प्रयुक्त)
• उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मियों द्वारा दिनांक 21.10.2024 को थावे (गोपालगंज) स्थित खाद एवं बीज भंडार मालिक से पच्चास लाख रूपये रंगदारी की मांग की गई एवं नही देने पर फायरिंग की गई थी, जिसमें पवन कुमार सिंह घायल हो गए थे।
• इस संदर्भ में थावे थाना कांड संख्या 289 / 24 दिनांक 22.10.24 धारा 126 ( 2 ) / 115 (2)/109/ 351/308(5)/3(5) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।।

Post a comment