

बिहार STF और कटिहार पुलिस के संयुक्त करवाई में विपिन यादव गैंग के तीन सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Feb-2025
- Views
कटिहार जिला के विपिन यादव गैंग का सक्रिय सदस्य प्रवीण यादव एवं उसके दो अन्य सहयोगी अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार।
पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं कटिहार जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कटिहार जिला के विपिन यादव गैंग का सक्रिय सदस्य 01. प्रवीण कुमार यादव पे० स्व० हरिलाल यादव सा० जरलाही थाना कुर्सेला जिला कटिहार 02. पिंकू यादव उर्फ पिंका यादव पे० निरोध यादव सा० मधेली थाना कुर्सेला जिला कटिहार एवं 03. मो० तोफिजुल पे० स्व० निजामुद्दीन सा० मधेली वार्ड 09 थाना बरारी जिला कटिहार को कुर्सेला (कटिहार) थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कुर्सेला (कटिहार) थाना कांड सं0 43/25 दि० 22.02.2025 धारा 111 (1)/310(4)/310 (5) बी०एन०एस एवम् 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवम् 8 (सी)/21 (बी) एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है।
बरामदगी -
1. देशी राईफल- 02
2. देशी दोनाली बन्दुक - 02
3. देशी पिस्टल -01
4. जिन्दा कारतूस - 21
5. खोखा - 02
6. मोबाईल - 03
7. स्मैक - 10.37 ग्राम
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अपराधी प्रवीण कुमार यादव अपने अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों के साथ मिलकर कुर्सेला थाना क्षेत्र के ग्राम जरलाही निवासी किसी व्यक्ति की हत्या करने की योजना बना रहा था। एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं कटिहार जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त सभी की गिरफ्तारी की गई।।

Post a comment