औरंगाबाद में ओझा गुनी का आरोप लगाकर , एक वृद्ध की लाठी डंडे से पीट-पीटकर की गई हत्या

खबर औरंगाबाद से जहां.... औरंगाबाद में ओझा गुनी के आरोप में एक वृद्ध की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है..... घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के सोनटीलहा कि है मृतक किसान की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के मलाह टोली गांव निवासी साधु चौधरी के रूप में की गई है मृतक किसान के पुत्र ने बताया कि कई वर्षों से साधु चौधरी अपनी बेटी के घर रह कर सोंनटीलहा पर रहकर खेती बाड़ी का काम करते थे लेकिन बीती रात गांव के ही रंजन चौधरी ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर साधु चौधरी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी इतना से भी जी नहीं भरा तो आंखें भी फोड़ दी और शव को फेंक कर अपराधियों ने आसानी से चलते बने गौरतलब है कि गांव के ही रंजन चौधरी ने मृतक किसान के परिवार पर ओझा गुनी का आरोप लगाते रहे हैं और बीती रात उन्होंने इस घटना के अंजाम दे दी इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है

  

Related Articles

Post a comment