

बेगुसराय में आवारा कुत्तों का झुंड ने एक महिला को बनाया अपना शिकार नोच कर खाया महिला की हुई मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Dec-2022
- Views
*बेगुसराय ब्यूरो*
*प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट*
बेगूसराय:- बछवारा थाना क्षेत्र बछवाड़ा पंचायत के बछवाड़ा गांव में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक हो गया । आवारा कुत्तों के झुंड ने खेत देखने के लिए गई महिला पर हमला बोल दिया एवं नोच नोच कर उसकी जान ले ली। आवारा कुत्तों के द्वारा एक महिला को नोच नोच कर खाने से मौत होने की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गया व देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई । मृत महिला की पहचान बछवाड़ा पंचायत के बछवाड़ा गांव वार्ड संख्या 11 निवासी राजकुमार शर्मा की 52 वर्षीय पत्नी मीरा देवी के रूप में की गई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह बछवाड़ा पंचायत के बछवाड़ा गांव निवासी राज कुमार शर्मा की पत्नी मीरा देवी खेत मैं लगे फसल देखने के लिए बहियार गई थी और उसी वक्त आवारा कुत्तों का झुंड ने हमला कर दिया। जिससे उक्त महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ ही साथ कुत्तों ने उक्त महिला के शरीर को पूरी तरह क्षत-विक्षत कर लहूलुहान कर दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा बछवाड़ा थाना की पुलिस को घटना सूचना दी गई है।आवारा कुत्तों के झुंड के द्वारा महिला को नोच नोच कर खाने से मौत होने की खबर पाकर बछवाड़ा थाना पुलिस तक्षण घटनास्थल पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है । बताते चलें कि पिछले 6 माह के दौरान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गांव में कुत्तों ने कई लोगों की नोच नोच कर जान ले ली। स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है । स्थानीय लोगों के द्वारा वन विभाग को सूचना देने के बावजूद भी अब तक इस दिशा में कोई भी काम नहीं किए गए हैं। इससे लोगों में कफी आक्रोश है। ग्रामीण स्थानीय प्रशासन से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं । वहीं बछवाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव चौधरी कुमार ने बताया कि उक्त महिला सुबह अपने घर से खेत में लगी फ़सल देखने बहियार गई थी। खेत में लगी फ़सल देखने के दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने महिला को अपना शिकार बनाकर नोच नोच कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

Post a comment