बेगुसराय में अभाविप ने संगठन विस्तार को लेकर स्कूली स्तर पर गठित की गई टीम

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय जिले के बखरी में विद्यार्थी परिषद् का सांगठनिक विस्तार को लेकर बैठक आयोजित किया गया।  इस बैठक में बड़ी संख्या में छात्रों को दायित्व दिया गया। स्कूली स्तर पर गठित मध्य विद्यालय इकाई के गठन के मौके पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि छात्र कल के नहीं आज के नागरिक होते हैं। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के नेतृत्व कौशल में विकास, अनुशासन, व्यवहारिक ज्ञान की पाठशाला विद्यार्थी परिषद है।इसी कारण से परिषद् ने छात्र शक्ति को राष्ट्रशक्ति की संज्ञा दी। नगर मंत्री अनुभव आनंद ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा की बादहल स्थित है। शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के लिए परिषद विगत 75 वर्षों से कार्य करते आ रही है। स्कूलों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने, पठान-पाठन व्यवस्था सुचारू ढंग से चले इसी उद्देश्य से प्रदेश के सभी विद्यालयों में परिषद अपने संगठन का विस्तार कर नई इकाई बना रही है। जिला एसएफएस प्रमुख दिलखुश कुमार नगर सहमंत्री रविन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री शैक्षणिक सुधार के बदले पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस को लेकर लगातार अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। पोटैसियम साइनाइड से रामचितमानस की तुलना कर समाज में वैमनस्ता उत्पन्न करने की चेष्टा करने वाले शिक्षा मंत्री का विद्यार्थी परिषद मुंहतोड़  जवाब देगी। बैठक को कार्यसमिति सदस्य छोटू केसरी, कृष्णा पोद्दार आदि ने भी संबोधित किया। अंत में नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी के द्वारा 28 सदस्यी नई इकाई की घोषणा की गई जिसमें विकास कुमार को विद्यालय अध्यक्ष बनाया गया।वहीं उपाध्यक्ष रोहित, आलोक, आकाश, युवराज, राजन बने। अंशु कुमार को विद्यालय मंत्री व दीपेश, गोविंद शर्मा, विकास, गोलू, गुलशन को सहमंत्री बनाया गया। कार्यसमिति सदस्य आदित्य, निक्की, निखिल, शिवम पटेल, राजू, सौरभ, चिंटू, सूरज, गौरव, चक्रवीर, रिशु , ओम बने ।जबकि  कोष प्रमुख अंकेश कुमार सह कोष प्रमुख श्याम कुमार। सोशल मीडिया प्रभारी अविनाश कुमार सह सोशल मीडिया प्रभारी विपिन  कुमार को बनाया गया।

  

Related Articles

Post a comment