बेगूसराय आयुर्वैदिक चिकित्सा महाविद्यालय में स्वर्णप्रशन का खुराक 168 बच्चे को पिलाया गया


नेहा कुमारी की रिपोर्ट



बेगूसराय राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में स्वर्णप्रशन अभियान के तहत 168 बच्चों को स्वर्णप्रशन के दवा की खुराक पिलाई गई। स्वर्णप्रशन अभियान का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने कहा कि स्वर्ण प्राशन अभियान बहुत अधिक लोकप्रिय हो रहा है और इसमें बेगूसराय जिले के अतिरिक्त लखीसराय ,समस्तीपुर‌ वं खगड़िया के पेशेंट भी अपने बच्चों को लेकर आ रहे हैं। प्राचार्य ने इस अवसर पर कहा कि यह बेगूसराय और आसपास के जिले के बच्चों को महाविद्यालय के विशेष अभियान के तहत स्वर्ण प्राशन की खुराक पिलाई जा रही है । जिसका प्रभाव जिले के अभिभावकों के ऊपर जबरदस्त ढंग से पड़ा है। इसके दवा का प्रभाव बहुत जबरदस्त है।और यह बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सफल बनाती है। स्वर्णप्रशन अभियान की औषधि महाविद्यालय में स्वर्ण भस्म में अन्य औषधियां मिलाकर रस शास्त्र विभाग में डॉक्टर अनिल कुमार एवं डॉ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में बनाई जाती है । इससे दवा उच्च गुणवत्ता वाली होती है। इस दवा के प्रभाव को देखते हुए बेगूसराय ही नहीं वरन् आसपास के जिले के अभिभावक भी अपने बच्चों को लेकर भारी संख्या में आ रहे हैं। आज स्वर्ण प्राशन अभियान के तहत बेगूसराय के दो पत्रकारों अग्निशेखर एवं हिमांशु शेखर ने भी पहुंचकर मौके का मुआयना किया तथा अपने हाथ से बच्चों को स्वर्ण प्राशन की दवा पिलाई। स्वर्ण प्राशन अभियान के तहत आज बाल रोग विभाग के चिकित्सा डॉक्टर रामसागर दास के निर्देशन में बच्चों को दवा पिलाई गई। इस अवसर पर डॉक्टर इंदु कुमारी समेत अन्य चिकित्सक भी उपस्थित थे। स्वर्ण प्राशन अभियान के प्रभारी डॉक्टर दिलीप कुमार ने कहा वर्मा ने कहा कि इस अभियान के तहत भारी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर आ रहे हैं और यह अभियान स्थानीय जनता में बहुत ही लोकप्रिय हो गया है। इस अभियान के संचालन में मोहम्मद जहीर आलम ,पंकज कुमार सिंह, अनिशा कुमारी ,मुकेश कुमार  सिंन्हा, संगीता कुमारी ,डॉली सिंन्हा,प्रियंका कुमारी ,ममता कुमारी शीतल कुमारी, सुपरवाइजर कन्हैया कुमार, समेत अन्य लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज की।

  

Related Articles

Post a comment