बेगुसराय में नल जन योजना से बंचित लोगों के लिए पानी कनेक्शन की मांग किया बखरी प्रखंड अध्यक्ष लोजपा पंकज पासवान

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगसराय बखरी प्रखंड के राटन पंचायत के वार्ड नंबर पांच में नल जल योजना से बंचित लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी से पानी कनेक्शन लगाने के लिए आवेदन दिया यहां के स्थानीय लोगों को कहना है कि पांच में वार्ड में कुछ लोगों को नल जल योजना के तहत कुछ लोगों को पानी का कनेक्शन लगा दिया गया है और आध से अधिक लोगों को पानी का कनेक्शन नहीं दिया। हम लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ठीकेदारो को बार बार कहने के बावजूद हम लोगों को पानी का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है हम लोग दलित परिवार से आते हैं हम लोगों कोई सुनने वाला नहीं हमलोगों को नल जल योजना का लाभ दिया जाय वहीं पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिल कर बताया कि अभी भी बखरी प्रखंड क्षेत्र में बहुत ऐसे परिवार है जिनके घर में नल जल योजना का पानी नसीब नहीं हुआ है और जहां लगा भी दिया गया है पाईप कटा फटा हुआ है जिससे नली गली एवं सड़क पर पानी बेवजह बहते रहता है जो परेसानी का सब्ब बना रहता है। आवेदन में 60 से 80 लोगों ने हस्ताक्षर किया है खुशबू देवी, पुनम देवी, ललिता देवी, पिंकी देवी, रूबी देवी, रामरती देवी, गंगीया देवी, विकास कुमार, मंटून पासवान, बिजेंद्र पासवान, राहुल पासवान, रामनारायण पासवान, प्रदीप पासवान आदि

  

Related Articles

Post a comment