

बेगुसराय बखरी में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के दौरान बच्चों को गंदगी से होने वाली बीमारियों की दी गई जानकारी
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Sep-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय बखरी में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना कार्यक्रम के दौरान बखरी प्रखंड के नवसृजित विद्यालय में गंदगी से होने वाले बीमारियों के बारे में बच्चों को जागरुक कर जानकारी दी गई वहीं विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को
गंदगी से महामारी के रूप में डायरिया फैलने की प्रबल संभावना रहती है। किसी व्यक्ति को बार बार पानी जैसा पतला पैखाना हो, साथ ही पेट दर्द बुखार, उल्टी भी हो, तो समझें कि डायरिया हो गया है। बार बार शौच होने से नमक और मिन रल निकल जाता है। शरीर काफ़ी कमजोर पड़ जाता है। मुँह में थूक बनना कम हो जाता है और चमड़ी सूख जाती है। सिर में चक्कर, शरीर में ऐंठन, हाथ-पैर में झंझनाहट होने लगती है। उक्त बातें मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित के दौरान नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकचनरपत के सहायक सह फोकल शिक्षक मो फैयाज अहमद ने बच्चों को जानकारी दीया। डायरिया दूषित जल, दूषित खाना, खुले में शौच करने से फैलता है। समय रहते अगर इलाज न हो तो जान जाने का ख़तरा भी बना रहता है। ऐसे मरीज़ को ओआरएस का घोल लगातार पिलाते रहना चाहिए ताकि शरीर में पानी और नमक की कमी नहीं होने पाए मो अहमद ने कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत बच्चों को ओआरएस बनाने का भी अभ्यास कराया। एक लीटर पानी में छः चम्मच चीनी, और आधा चम्मच नमक का घोल तैयार करके बताया। मौके पर प्रभारी सुरेश कुमार, ममता कुमारी, मनोहर कुमार,विकास पासवान, कृष्ण कुमार पंडित और बाल प्रेरक अंकित कुमार, अंकुश कुमार, प्रियांशु कुमार, कृष्ण कुमार तथा सभी बच्चे मौजूद रहे।

Post a comment