बेगुसराय में ठंढ से ठिठुरते राहगीर के लिए अलाव अमृत के समान -शम्भू कुमार



*प्रशान्त कुमार* 

*बेगुसराय ब्यूरो*



बेगूसराय भीषण ठंढ और शीतलहर को देखते हुए अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष  भी पूर्व पंचायत समिति सदस्य बरियारपुर निवासी स्वर्गीय शिवशंकर सिंह की पुण्यतिथि पर शहर में अलाव की व्यवस्था की गई है टेढ़ी नाथ मंदिर के बगल में शिवा मार्ट के सामने अलाव का शुभारम्भ करते हुए शम्भू कुमार ने कहा समाज से हम बहुत कुछ लेते हैं हमारा भी सामाजिक दायित्व बनता है किसी न किसी रूप में उसे लौटा सकूँ  इसी कड़ी में आज से शहर के कुछ महत्वपूर्ण स्थान पर शीतलहर को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई है जो लगातर जारी रहेगा सरकार के साथ समाज अपनी भूमिका निभाए तो परेशानी कम हो जाती है

इस अवसर पर उपमेयर अनीता राय ने कहा नगर निगम और जिला प्रशाशन के साथ समाज के लोग भी आगे आते हैं तो यह सराहनीय है भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा इस तरह के आयोजन से दूसरे लोग भी प्रेरित होते हैं हर वर्ष इनके द्वारा किया गया यह कार्य प्रशंसनीय है इस अवसर पर भाजपा के रामकल्याण सिंह वनवासी कल्याण आश्रम के अशोक सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

  

Related Articles

Post a comment