

बेगूसराय में कांग्रेस पार्टी ने फर्जी राष्ट्रवाद, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा जुमला का खोल खोला
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Apr-2023
- Views
*प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ*
बेगूसराय में कांग्रेस पार्टी ने फर्जी राष्ट्रवाद और न खाऊंगा न खाने दूंगा के जुमलों की पोल खुलते हुए केंद्रीय सत्ता में बैठे लोकतंत्र विरोधी लोगों की साजिश और बौखलाहट का नतीजा है राहुल गांधी की संसद सदस्य्ता खत्म करना। शनिवार को सदर प्रखंड क़े नीमा और बीरपुर में प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह और धर्मराज सहनी की अगुआई में आयोजित जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम क़े दौरान पूर्व विधायक अमिता भूषण ने ये बातें कही। अमिता भूषण ने सिलसिलेवार तरीके से पूरी स्क्रिप्टड कहानी की क्रोनोलोजी समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र क़े जनक देश में खुलेआम लोकतंत्र का मखौल बनाया जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा कुचलीं जा रही है, ऐसे में संघर्ष क़े गर्भ से उपजी कांग्रेस पार्टी फिर से संघर्ष का इरादा कर चुकी है. राहुल गांधी किसी सदन की सदस्यता क़े मोहताज नहीं हैं, अन्याय क़े खिलाफ आवाज उठाने क़े लिये सड़क उनके लिये पर्याप्त है हालांकि यह सरकार सड़क तक भी अपने मित्र और व्यवसाय क़े पार्टनर अदानी को सौंप चुकी है। हर ऐसी घटना जहाँ सरकार फंसती है हिन्दू मुस्लिम की आड़ में खुद को ढकने का प्रयास करती है. अब तो उनके अपने साथी भी पुलवामा की शहादत में खुलेआम उनको आरोपित कर रहे हैं। यह कल्पना से परे है कि एक पूर्व सांसद की दर्जनों पुलिसकर्मियों क़े बीच खुलेआम सड़क पर हत्या की जा रही है और देश क़े सर्वोच्च पद पर बैठे लोग ही नहीं अदालते भी मौन है। इन सारी सच्चाईयों का पर्दाफाश करने हम कांग्रेसजन पंचायत स्तर पर प्रेम देश में जय भारत सत्याग्रह कर रहे हैं। मौके पर पुर्व प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत राय,विजय राय,गीता प्रसाद सिंह,रामसागर सिंह,पुर्व प्रखंड अध्यक्ष संजीव सिंह,हीरा झा, नीतीश झा,राजीव कुमार,मो0 जोहा, रामनंदन पासवान, अमित सहनी, सुधीर राय, रामचंद्र यादव,रघुनंदन महतो,संजीव कुमार सिंह, bpcc सदस्य जयप्रकाश गुप्ता,कुमार रत्नेश टूल्लु, राघव कुमार,नीरज कुमार,
सहित सैकड़ो कोंग्रेस क़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a comment