बेगूसराय में कांग्रेस कार्यकर्ता ने अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन



नेहा कुमारी की रिपोर्ट


बेगुसराय काँग्रेस भवन में अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के संयोजक रामविलास सिंह की अध्यक्षता में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया । सभा को सम्बोधित करते हुए रामविलास सिंह ने कहा  अमर शहीदों की शहादत के बदौलत हमें आजादी मिली है।उन्हें शत शत नमन। सुबोद कुमार ने कहा नौ अगस्त 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की गई थी। जिसमें देश के लाखों लोंगों ने भाग लिया और देश को आजाद करवाया।

मुरलीधर मुरारी ने कहा देश की आजादी के लिए कांग्रेसियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया।शिवशंकर पोद्दार ने कहा कि जनता के लूटने-पिटने का दर्द आज भी कांग्रेसियों के दिलों में है।जिला प्रवक्ता रणजीत कुमार ने कहा गैर कांग्रसी सरकार ने राज्यों को,देश को जातिवाद,धर्मवाद के नाम पर छिन्न-भिन्न कर रखा है,जिसे एक माला में पिरो कर रखने के लिए आजादी के दीवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने  हेतु  आज काँग्रेस की जरूरत है। लखन पासवान ने कहा आजादी के बाद कांग्रेस ने दलितों को आरक्षण दिया जिसके साथ छेड़छाड़ ठीक नही। शहीदों की याद में मार्च निकाला गया। सभा को शिवशंकर पोद्दार,लखन पासवान,मुरलीधर मुरारी,मिथिलेश झा,सुबोद कुमार,मिथिलेश मिश्रा, रामचन्द्र सिंह,रामानुज कुँवर,ब्रजेश कुमार प्रिंस, मो.मतीन,पंकज कुमार,रणजीत कुमार मुखिया जी,जवाहर मंच के सुजीत चुधरी,विक्रम कुमार,स्वप्निल सोनू,अभिषेक कुमार सहित दर्जनों लोंगों ने सम्बोधित किया।

  

Related Articles

Post a comment