

बेगुसराय में सुहागिन महिलाओं ने पति के दीर्घायु के लिए हर्ष उल्लास के साथ मनाया तीज व्रत और चौथचन्द्र पर्व
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Sep-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र में पति की दीर्घायु की कामना के लिए सुहागिन महिलाओं ने सोमवार को हरितालिका तीज व्रत हर्षोल्लास के साथ मनाया। वहीं सुहागन महिलाओं ने परिवार के मंगल कामना के लिए चौथचन्द्र व्रत कि पूजा भी की। ग के धार्मिक ग्रंथो के अनुसार हरितालिका तीज व्रत जहां भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया को रखा जाता है वहीं चौथचन्द्र व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को किया जाता है। तीज के दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखकर माता पार्वती तथा भगवान शिव की प्रतिमा बनाकर पति की दीर्घायु जीवन की कामना हेतु व्रत एवं पूजन करती हैं तथा रात भर उनकी आराधना में लीन रहती हैं।तत्पश्चात सुबह सूर्योदय से पहले पूजन सामग्री का विसर्जन कर व्रत के उपरांत पारण करती हैं। वहीं चौथचन्द्र व्रत भी उपवास रख कर संध्या काल में फल,फूल, पकवान,धूप,अगरबत्ती और जल से चांद को अर्घ्य देने के साथ ही हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।

Post a comment