

बेगूसराय में समाज सेवा संघर्ष समिति गढ़हरा ने आंदोलन करने की चेतावनी
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Jan-2023
- Views
प्रशान्त कुमार / नेहा कुमारी
बेगुसराय बिहार
बेगुसराय :-गढ़हरा बरौनी में रेल विकास और स्थानीय लोगों को सुविधा बहाल करने को लेकर समाज सेवा संघर्ष समिति गढ़हरा ने नए वर्ष में संघर्ष का आगाज किया है । जल्द सुविधा बहाल नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने आंदोलन करने की चेतावनी दे दिया है। गढ़हरा स्टेशन का सौंदर्यीकरण, पूर्व से रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव समेत कोशी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस व जमालपुर तिलरथ डीएमयू को दिनकर ग्राम सिमरिया तक विस्तार करने की मांग के साथ रेल क्षेत्र गढ़हरा में केंद्रीय कौशल विकास केंद्र खोलने, बरौनी, राजबाड़ा व गढ़हरा रेलवे गुमटी पर आरओबी का निर्माण करने गढ़हरा में राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा व एटीएम खोलने रेलवे इंटर काँलेज गढ़हरा से जल्द आरपीएसएफ को हटाने व आदेश के अनुरूप स्कूली प्रक्रिया शुरू करने की मांग किया गया है।

Post a comment