बेगूसराय में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने पांच चित्रांश महानुभावों दिया गया श्रद्धांंजलि



प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ



बेगुसराय में अखिल भारतीय कायस्थ महसभा जिला इकाई के द्वारा एक माह में दिवंगत हुए अपने एक से बढकर एक पांच चित्रांश महानुभावों की श्रद्धांंजलि सभा अपने नगर कार्यालय में आयोजित की जिसमें घोर शीत लहरी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। शतक की दहलीज पर खड़े, सामाजिक रूप से अंत तक सक्रिय,कायस्थों की डिक्शनरी कहे जाने वाले बाघा के, सरकारी पद से 80 के दशक में रिटायर गंगा प्र.सिंहा,उर्वरक कारखाना बरौनी से सेवानिवृत्त,खेल सहित बहुमुखी प्रतिभा के धनी 88 वर्षीय कौशल किशोर प्रसाद(नरेंद्र बाबू) 

निबंधन कार्यालय से पदमुक्त, तदंतर अंतिमसमय तक वकालत करने वाले,लोहियानगर वासी युगलबाबू,मेहनत के बल पर आगे बढकर बिजली विभाग का कुशल पदाधिकारी,शिव के अनन्य भक्त,सीधा सरल होते हुए "शिवचर्चा" के कारण दूर दूर तक चर्चित,बाघी निवासी ,74 वर्षय सुबोध कुमार वर्मा तथा ,नगर के नामी गिरामी वकील सरकारी वकील भी रहे,स्व.रंजन सहाय जब तक स्वस्थ रहे,डायनैमिक रहे।इधर लंबे समय से बीमार थे। इनका कुल सैंकड़ों वर्ष से चित्र गुप्त की आराधना में आगे रहा और इन्होंने भी कायस्थ समाज के उन्नयन में सदैव योगदान दिया। श्रद्धांजलि सभा में,स्व.कौशल किशोर प्रसाद के परिवार से जुड़े कोई नहीं आए,किंतु गंगाबाबू के मंझले सुपुत्र मृत्युजय कु. सिंहा दवाकं.में उच्चपदस्थ युगलबाबू की ओर से सुपुत्र देवेश कु.निर्मल केद्रीय विद्यालय शिक्षक,

सुबोध बाबू की ओर से सुपुत्र बाबू साहब उपसमादेष्टा सी.आर.पी. एफ. तथा रंजन सहाय की ओर से,उनके दोनों सुयोग्य सुपुत्र शशांक रंजन सहाय,एवं प्रशांत रंजन सहाय पधारे ।इन सभी ने,अपने पिता को प्रणाम करते हुए, उनके आदर्श,उच्च विचार का वर्णन किया तथा संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया,मिलकर काम करने का आश्वासन दिया।

संगठन की ओर से अशोक सिंहा,नवीन सिहा,अलख सिंहा, राजकुमार नवाब,संजय कुमार, समीर शेखर,रंजीत कु.सिंहा, संजीव कु.सिंहा ,बिजेद्र कुमार सिंहा, संदीप कुमार सिंहा, भास्कर भूषण,अमरेंद्र कु.सिंहा, अभय कुमार सिंहा,संजीव कु. लालजी,महिला प्रकोष्ठ की मीरा सिंहा,सारिका भास्कर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अध्यक्षता अशोक कुमार सिंहा ने की,मंच संचालन नवीन कु.सिंहा ने किया,धन्यवाद ज्ञापन अलख कुमार सिंहा ने किया। अनेक लोगों ने अपने विचार रखे।

  

Related Articles

Post a comment