

बेगुसराय में ग्राम पंचायत राज बागबान के मुखिया एवं प्रशासन के सक्रियता से WPU का निर्माण कार्य की शुरुआत
- by Raushan Pratyek Media
- 16-May-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय बखरी प्रखंड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान दो के अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरा के उचित प्रबंधन हेतु WPU भवन का निर्माण कार्य विगत दिनों जेई रामबरन यादव के मौजूदगी में कार्य किया जा रहा है कार्य प्रारंभ होते ही कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कार्य को रोक दिया गया जिसकी सूचना मुखिया योगेंद्र राय के द्वारा विभाग को दिया गया। प्रशासन ने इसे प्राथमिकता से लिया और मंगलवार को पुनः बखरी प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहनाज जबीन, अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार ,BPRO -सिंधेश्वर प्रसाद सिंह ,थाना प्रभारी हिमांशु कुमार सिंह, मुखिया श्री योगेंद्र राय , प्रखंड समन्वयक नितेश कुमार सिंह , जेई रामबरन यादव ,राहुल कुमार ,अंचल अमीन के उपस्थिति में आज कार्य प्रारंभ किया गया मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक राम चरण महतो , रंजीत महतो ,गिरीश यादव, सिकंदर दास , रामबीर पासवान, संजू देवी, अरुण शर्मा , रामसोगराथ राय इत्यादि लोग उपस्थित।

Post a comment