

बेगुसराय में भाकपा ने केंद्र सरकार गलत नीति के खिलाफ पैदल मार्च निकाला
- by Raushan Pratyek Media
- 02-May-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय जिले के तेघरा प्रखण्ड में वर्तमान केंद्र सरकार की गलत नियति और नीति के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल परिषद तेघरा की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया गया। नवगठित नगर परिषद बरौनी के तारा अड्डा के निकट से निकाले गए पदयात्रा के दौरान सैंकड़ो भाकपाइयों ने फुलवरिया बाजार,बीच मुहल्ला, दरगाह मुहल्ला, गंज,बरौनी चौक, राजेन्द्र रोड,मिरचइया चौक आदि इलाके में जनसंपर्क के दौरान केंद्र सरकार के गलत नियति और नीति से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि लोकतंत्र ख़तरे में है तो वहीं महंगाई, बेरोजगारी, से लोग त्रस्त हैं।अंचल मंत्री परमानंद सिंह ने कहा कि आर एसएस की गोद में बैठी मोदी सरकार दो उधोगपति मित्र के लिए नीति बना कर देश के धरोहर को रेवड़ी के भाव मे बेच रही है वहीं देश मे महंगाई बेरोजगारी चरम पर है।इस दौरान मोहम्मद हसमत उर्फ बालाजी ने कहा कि धर्म के आड़ में गन्दी राजनीति व आपसी भाईचारे को नष्ट करने पर तुली वर्तमान केंद्र सरकार को न बेरोजगारी और न महंगाई से सरोकार है इसलिए देश और देश की जनविरोधी केंद्र सरकार को बदलने का समय आ गया है।उन्होंने लोगों से 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में जुमलेबाज़ सरकार को बदलने का आह्वान लोगों से किया। पदयात्रा में किसान नेता दिनेश सिंह, सनातन सिंह,जुलुम सिंह,मोहम्मद सुल्तान, सुधीर मिश्र,जैनुल आबेदीन, अशोक मेहता,पूर्व मुखिया ग़नीमत हुसैन, मोहम्मद मुस्तकीम,अजित मिश्रा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Post a comment