बेगुसराय में जमीनी विवाद को लेकर हत्या की घटना को पुलिस ने किया विफल, वाहन चेकिंग के दौरान एक देशी पिस्टल के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार।




*नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर*



 बेगुसराय में जनवरी से अभी तक क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस ने अभियान चला कर 93 अवैध हथियार के साथ 400 जिन्दा कारतूस बेगूसराय पुलिस बरामद किया है चार मई को पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक अपराधी को घरेलू जमीनी विवाद में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ घुम रहा है। मिली सूचना पर पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने पु०अ०नि० इम्तियाज झंझार फुलवड़िया थाना एवं सशस्त्र बल द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान फुलवड़िया थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग के में पुलिस वाहन को देखकर एक युवक ने तेजी से स्कुटी चलाते हुए भागने लगा तथा थाना गेट के सामने लगे बेरेकेटिंग में धक्का मार दिया। जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया, पुछताछ में उन्होने अपना नाम कुणाल कुमार उम्र 28 वर्ष पिता  स्व० अनिल सिंह घर शोकहारा वार्ड नम्बर 2 बरौनी नगर परिषद वार्ड  बैंक के पास बताया और अपने कमर से कुछ समान निकालकर घास पर फेंक दिया पकड़ाये युवक के द्वारा फेंके गए समान को घास के आस-पास तलाशी में फेंका हुआ एक देशी पिस्टल बरामद किया गया। जिसे विधिवत रूप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।  गिरफ्तार युवक जमीनी विवाद में अपने पड़ोसी को हत्या करने जा रहा था, जिसको समय रहते पुलिस ने होने वाली बड़ी आपराधिक घटना को विफल कर दिया। ससमय पुलिस की त्वरित कारवाई के कारण एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गश्ती दल में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुलिस कप्तान  के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

  

Related Articles

Post a comment