बेगूसराय में विश्व कबीर दिव्य ज्योति सेवा संस्थान ने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच भोजन,वस्त्र,बर्तन वितरण किया

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगुसराय जिले के बरौनी प्रखंड के सिमरिया धाम स्थित विश्व कबीर दिव्य ज्योति सेवा संस्थान के तत्वावधान में बिन्द टोली सिमरिया घाट में  तीन सौ अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य महंथ धर्म दास साहब अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद, अंतर्राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डा० सुधीर पासवान ने अग्नि पीड़ित के बीच भोजन, धोती साड़ी, कुर्ता, धोती, गंजी,थाली लोटा ग्लास आदि वितरण किया गया।  वितरण के दौरान मल्हीपुर पंचायत के मुखिया रामाश्रय निषाद, सरपंच राम बदन महतो, पंसस सीता राम महतो,लोक शिक्षा समिति के  विनोद भारती, रौंदी कुमार,पुलेन्द्र निषाद, वकील सहनी,डा० अवधेश कुमार, जवाहर भगत आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। सनद रहे आचार्य महंथ धर्म दास साहब के मठ  विश्व कबीर दिव्य ज्योति सेवा संस्थान, सिमरिया धाम में प्रत्येक दिन आगत संतों, भक्तों, अतिथियों,नि: सहायकों को निरंतर भंडारा होते रहता है। माघी पूर्णिमा तथा गुरु पूर्णिमा के दिन विश्व स्तरीय कबीर पंथ संत सम्मेलन आयोजित होता रहता है । डा० आजाद ने कहा कि कबीर पंथ ही एक मात्र पंथ है जिसमें नर में ही नारायण खोजा जाना है । डा० सुधीर पासवान ने कहा कि संस्थान नि: शुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करता रहता है।

  

Related Articles

Post a comment