बरारी प्रखंड दियारा में अपराधी की धड़ पकड़ में लगातार पुलिस कर रही छापेमारी नही मिल रहा सुराग

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी विधानसभा क्षेत्र के बरारी प्रखंड दियारा में दो दिसम्बर को मोहनाचांदपुर दियारा में हुए दो गुटों में गेंगवार  के बाद पिछले कई दिनों से एसटीएफ व बीएमपी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बरारी थानाध्यक्ष विधानचन्द्र, सेमापुर ओपी अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, पीकेट प्रभारी संजय कुमार सहित भारी संख्या में सुरक्षा बल लगी हुई ह्रै. शनिवार को दल बल के साथ बकिया दियारा में सघन छापेमारी की गई. मोहनाचांदपुर दियारा, डुब्बा टोला, रघुनाथपुर दियारा, भवानीपुर दियारा, डहरा दियारा, बकिया दियारा, रानीचक दियारा, कान्तनगर दियारा, सर्वाराम दियारा, जौनिया दियारा, गोबराही दियारा, खबासपुर दियारा, अठनिया दियारा, बहुरा दियारा, कोलगामा दियारा में अपराधी की नजर  किसानो की खेती की जमीन, मछली बधाल, बिहार सरकार की जमीन, सर्वेड अनसर्वेड किसान की जमीन पर कब्जा कर रंगदारी आदि के कारण गेंगवार की स्थिति बनने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को झेलनी पड़ती है. पुलिस बल की लगातार धमक ने शांति बनाने में काफी योगदान हो रहा ह्रै. किसान को  अपराधी से मिलेगी मुक्ति,

  

Related Articles

Post a comment