हसनगंज में 16 सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्य संघ ने प्रखंड मुख्यालय समक्ष किया धरना-प्रदर्शन।


 हसनगंज में आयोजित धरना प्रदर्शन में मौजूद वार्ड सदस्यगण‌ व अन्य समर्थकगण। 


 हसनगंज. बिहार प्रदेश पंचायत वार्ड सदस्य संघ के आह्वान पर ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों के अधिकारों में कटौती के खिलाफ सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्य संघ ने प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में एक दिवसीय‌ धरना प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद साह ने किया. धरना में वार्ड सदस्य ने वार्ड सदस्य संघ जिंदाबाद, सरकार हमारी मांगे पूरी करो आदि के नारे लगाए. मौके पर वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद साह ने कहा कि प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यगण धरना में बैठें हैं. हमलोगों की मांग बिहार सरकार व राज्य सरकार से है. मौके पर उप मुखिया रवि कुमार ने बताया कि बिहार सरकार वार्ड सदस्यों के अधिकारों की कटौती कर रही है. हम वार्ड सदस्य बस एक मात्र कठपुतली बनकर रह गए हैं.

 बताया सरकार हमलोगों के साथ सौतेलेपन का व्यवहार कर रही है, बताया वार्ड क्षेत्र में क्रियान्वित प्रत्येक योजना में अभिकर्ता के रूप से संबंधित वार्ड सदस्य को बनाया जाना चाहिए, लेकिन संबंधित वार्ड सदस्य को अभिकर्ता तो दुर पुछा तक नहीं जाता है, जबकि पंचायती राज अधिनियम के वार्ड सदस्यों की धारा 170 के तहत लोक सेवक घोषित किया गया है. साथ ही कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान की कार्य एवं सामग्री खरीद की जांच करवाई जाए. साथ ही प्रखंड मुख्यालय पर वार्ड सदस्यों को बैठने के लिए सभागार का निर्माण कराया जाए एवं जनप्रतिनिधि की समस्या की समाधान के लिए एक वरीय अधिकारी की नियुक्ति होनी चाहिए एवं विशेष अदालत का गठन होना चाहिए ताकि जनप्रतिनिधियों को न्याय मिल सकें. कहा ग्राम पंचायत में चल रहे भारत सरकार एवं बिहार सरकार के मनरेगा योजना की सौ प्रतिशत कार्य वार्ड सदस्यों के द्वारा कराई जाए ताकि वार्ड क्षेत्र से मजदूर पलायन पर रोक लग सके. बताया वार्ड सदस्यों को प्रत्येक माह पांच सौ रुपया दिया जाता है, जो काफी समय से लंबित है, जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई किया जाए. साथ ही प्रत्येक महीने वार्ड सदस्यों को दस हजार रुपया दिया जाए. बताया एमएलए, एमपी, एमएलसी को जिस तरह से वेतन, पेंशन मूलभूत सुविधाएं सभी योजनाओं में भागीदारी मिलती है, उसी प्रकार से वार्ड सदस्यों को वेतन पेंशन और मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए. पंचायत स्तर पर जो भी योजनाओं का शिलान्यास हो शिलापट पर वार्ड सदस्यों का नाम होना अनिवार्य किया जाए. ग्राम पंचायत में एमएलए एमपी एमएलसी द्वारा जो भी फंड का पैसा विकास कार्य के लिए आता है वह योजना सिर्फ वार्ड सदस्यों  द्वारा कार्य कराया जाए, ताकि ठेकेदारी प्रथा को पंचायत में रोका जा सके. मौके पर धरना के बाद वार्ड सदस्य संंघ ने पंचायती राज पदाधिकारी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा. मौके पर धरना कार्यक्रम को सफल बनाने में कालसर के उपमुखिया शिवकिशोर मंडल, जगरनाथपुर के उपमुखिया रवि कुमार, उपाध्यक्ष वार्ड सदस्य संघ के आनंद कुमार, वार्ड सदस्य कपिल मंडल, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की, समिति सदस्य मो अजीमुद्दीन सहित वार्ड सदस्यगण व समर्थकगण आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट --- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment