गायघाट के जारंग पश्चिमी में विधिक प्राधिकार के द्वारा लोगो को अधिनियम के विषय पर किया जागरूक




Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लगातार विभिन्न अधिनियम पर आमजनो को जागरूक किया जाता है, इसी करी में रविवार को गायघाट के जारंग पश्चिमी पंचायत में भी कार्यक्रम का आयोजन कर मौजूद लोगो को अधिनियम के विषय में विस्तार से बताया गया. 


जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुजफ्फरपुर के आलोक में गायघाट प्रखंड के जारंग पश्चिमी पंचायत में विधिक प्राधिकार के विद्वान अधिवक्ता राजीव रंजन और पीएलवी सुनील कुमार सिंह के द्वारा पोस्को अधिनियम के विषय में विस्तार से मौजूद लोगो को बताया गया और जागरूक किया गया. बताया गया की आगामी 11 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में पूर्व से विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही ग्राम कचहरी के सरपंच ओम प्रकाश कुंवर, न्याय मित्र चंद्रदेव प्रसाद यादव और कचहरी सचिव सोनू कुमार के द्वारा भी लोगो को कई प्रकार की जानकारी दी है.


मौके पर नंद किशोर, गंगा मंडल, नंदू मंडल, नागेंद्र सहनी, शैल देवी, रीता देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment