

काढ़ागोला में महंथ बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ की तैयारी का लिया जायजा, समिति संग की वार्ता
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Mar-2023
- Views
कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड का अति प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर बारीनगर में 1988 के बाद पहली बार ग्रामीणों की सक्रियता के साथ श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ का तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम दिनांक - 27,28,29 मार्च 2O23 को आयोजित होने वाली भव्य कार्यक्रम की तैयारी में ग्रामीण एकजुटता के साथ कार्यक्रम की सफलता को लेकर डटे हुए हैं. नौगछिया मंदिर के महंथ बुद्धि प्रकाश ठाकुर जी महाराज शुक्रवार को श्रीरामजानकी मंदिर बारीनगर पहुंचकर यज्ञ समिति के साथ कार्यक्रम की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम की सफलता को आशान्वीत भी किया. समिति अध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी ने बताया कि 27 मार्च को 5O1 कलश के साथ कलश यात्रा गंगा घाट को निकलेगी. अपरान्ह दो बजे से संध्या छ्ह बजे तक काशी बनारस के विख्यात विद्वान के द्वारा संगीतमय प्रवचन सतसंग तीन दिनों तक चलेगा. इसके लिए विशाल भव्य पंडाल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा ह्रै. सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा हैं. यज्ञ को लेकर ग्रामीण में काफी उत्साह है.

Post a comment