मखाना के मसहूर व्यवसायी धुरी सिंह की स्मृति मे भवानीपुर गुरुद्वारा में दो कमरा का निर्माण हेतु अरदास परिजनो ने कराया
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Dec-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
.
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरु बाजार काढागोला साहिब में प्रखंड के मसहूर मखाना व्यवसायी लक्ष्मीपुर निवासी सरदार धुरी सिंह की स्मृति में दो कमरे का निर्माण कार्य की उनकी पुत्री चरण कौर , दामाद इन्द्रजीत सिंह , नाती मनीष सिंह व मन्नू सिंह के द्वारा गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी भाई सुरजीत सिंह ने अरदास कर कार सेवा कर आरंभ कराया . परिजनो ने कहा कि सेवा कर उनकी आत्मा को सदगति प्रदान करे वाहिगुरु . मौके पर प्रधान रंजीत सिंह , उपाध्यक्ष अरजन सिंह , कोषाध्यक्ष भगत सिंह , नीलम कौर , आरती कौर सहित संगत मौजूद रहे .


Post a comment