मुजफ्फरपुर में घूसखोर दरोगा चढ़ा निगरानी विभाग के हत्थे।।


Reporter/Rupesh Kumar

 बिहार के मुजफ्फरपुर में एक घूसखोर दरोगा को रिश्वत लेते निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार की रात गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे अपने साथ पटना लेकर चली गई. बता दें की जमीनी विवाद में परिवादी से हजारों रुपए घूस मांगा था, जिसकी सूचना परिवादी ने निगरानी विभाग को दी, जिसके रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दरोगा मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना में एसआई पद पर कार्यरत थे जिसकी पहचान सुमन झा के रूप में की गई. दरअसल परिवादी से दरोगा ने केस मैनेज करने के नाम पर 11000 हजार रुपए मांग किया था. सूचना के बाद निगरानी की टीम ने सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र से परिवादी से रंगे हाथों पैसा लेते एसआई सुमन झा को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई में जुटी है.


बाइट:- निगरानी डीएसपी

  

Related Articles

Post a comment