पटना में जाबांज पुलिसकर्मी को गोली लगने बाद भी खदेड़ कर पकड़ा अंतरजिला चोर को,SSP राजीव मिश्रा करेंगे पुलिसकर्मी को सम्मानित।।


पटना:-राजधानी में रविवार की देर रात पुलिस  पर हमला करने मामले में नया खुलासा हुआ है। दरअसल अपराधियों ने बंधक बनाकर लूट करने मामले में डायल 112 गस्ती टीम की सूचना पर पुलिस करवाई करने पहुंची थीं ।जहां अपराधियों। ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया था।जिसमे एक सब इंस्पेक्टर फूलन राम को बाए हाथ में गोली लगी।इस मामले की वस्तृत जानकारी देते हुए सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार  ने बताया कि बीती रात साढ़े बारह बजे 112 के द्वारा बेऊर थाना को गोली चलने और बंधक बनाकर लूटने की सूचना पर बेऊर थाना पुलिस राधा स्वामी कॉलोनी पहुंचे जहां एक मोबाइल टावर के चार दिवारी परिसर के अंदर कुछ लोगो का हालचाल मिला पुलिस के करवाई से अपराधियों ने पुलिस पर ताबातोड़ फायरिंग कर दी जिस दौरान एक गोली दरोगा फूलन राम के बांह में जा लगी ।उपचार में फूलन राम को डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है।वही पुलिस की जवाबी करवाई मे 3 अपराधी भागने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।अपराधियों के पास से एक पिस्टल 4 जिंदा कारतूस चोरी किए 15 बैटरी और घटना स्थल से 1 खोखा बरामद किया है।वही सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने कहा कि नेशनल हाइवे पर पिकप वैन के वेयर हाउस में इन्ही अपराधियों द्वारा दो सोए हुए लोगो को बंधक बनाया गया वही बैटरी की चोरी कर ले जाने का पालन पुलिस ने अपना बहादुरी का परिचय देते हुए विफल कर दिया है ।ये 6 सदस्यीय अंतर जिला गैंग है जिसमे फरार 3 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार इस अंतर जिला बंधक बनाकर लूटने और चोरी करने वाले गैंग का मुख्य सरगना संतोष वर्मा,रंजित राम ,रितेश और रणधीर है जिसपर पहले से चोरी और डकैती के मामले दर्ज है पुलिस का दावा है की जल्द फरार अभियुक्त गिरफ्तार होंगे।।

  

Related Articles

Post a comment