

पटना में यूट्यूब देखकर इलाज कर रहे थे युवक की मौत,परिजन ने किया हंगामा,कहा ऐसे हॉपिटल बंद होना चाहिए।।
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Feb-2025
- Views
पटना भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले धरती के भगवान पर लापरवाही का मारोप मृतक के परिजनों ने लगाया है।मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 3 स्थित श्री अशोका हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर अस्पताल में आरा जिले से आए मरीज का इलाज के क्रम में मौत के बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। हंगामे की सूचना पर पहुंचे कदमकुआं थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों को समझाया और परिजनों से लिखित आवेदन अस्पताल पर लगाए लापरवाही के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।दरअसल मृतक 24 वर्षीय दीपक आरा से शनिवार को पटना एम्स पहुंचा जहां बेड नहीं मिलने पर PMCH गए जहां से निराशा हाथ लगने पर एंबुलेंस वाले के कहने पर राजेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया जहां रविवार की सुबह मरीज ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया है फिलहाल इस घटना के बाद आक्रोशित परिजन और कदमकुआं थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वही इस मामले की जानकारी देते हुए पटना टाऊन एएसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि परिजनों द्वारा हंगामा और तोड़ फोर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है साथ ही परिजनों द्वारा लगाए आरोपों की जांच कर आगे की करवाई की जाएगी।।

Post a comment