

पटना में अपराधियों ने सब्जी बेचने वालो को गोली मारा,इलाज के दौरान मौत, इलाके को किया बंद।।
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Mar-2024
- Views
पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र सब्जी बेचने वाले को अपराधियों ने गोली मारी थी,जिसके इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया और आज मौत हो गया उसके वाद पुनाइचाक शास्त्रीनगर इलाके में तमाम दुकानों को बंद करवाकर बीच सड़क हंगामा शुरू कर दिया था इस मामले को लेकर पीड़ितों को नया दिलाने और उनको सांत्वना देने भाजपा नेता संजीव चौरसिया पहुंचे थे जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मुआवजा राशि देने सहित अपराधियों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी के साथ-साथ बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर काफी कुछ कहा है।।

Post a comment