

पटना में दारोगा को 22 हजार रुपए घुस लेते हुए निगरानी विभाग ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।।
- by Raushan Pratyek Media
- 16-May-2025
- Views
ब्रजेश कुमार, स०अ०नि०, रूपसपुर थाना, जिला पटना 22,000/- रु० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 15.05.2025 को निगरानी थाना कांड सं0-28/25 दिनांक 15.05.2025 में श्री ब्रजेश कुमार, स०अ०नि०, रूपसपुर थाना, जिला- पटना को 22,000/- (बाइस हजार) रुपये रिश्वत लेते रूपसपुर थाना अन्तर्गत राम जयपाल मोड़ से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी श्री बासु कुमार, पिता-श्री दिलीप कुमार केसरी, सा०-बीबीगंज, थाना-दानापुर, जिला-पटना द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 14.05.25 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी श्री ब्रजेश कुमार, स०अ०नि०, रूपसपुर थाना, जिला- पटना द्वारा गाड़ी मुक्त करने के एबज में 22,000/- (बाइस हजार) रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी श्री ब्रजेश कुमार, स०अ०नि०, रूपसपुर थाना, जिला पटना द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्टया आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्रीराम चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री ब्रजेश कुमार, स०अ०नि०, रूपसपुर थाना, जिला पटना 22,000/- (बाइस हजार) रुपये रिश्वत लेते रूपसपुर थाना अन्तर्गत राम जयपाल मोड़ से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जायेगा। अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना का वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के विरूद्ध यह 28वी प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है तथा इस वर्ष का यह 21 वा ट्रैप है जिसमें कांड दर्ज कर रंगे हाथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें कुल 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा रिश्वत की कुल बरामद राशि 7,82,000/- रू० है। रगें हायो गिरफ्तार करने (ट्रैप) के मामलों में ब्यूरों द्वारा लगातार सफलता अर्जित की जा रही है।
अपीलः
लैंडलाइन नंबरः
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है। ससमय निम्नलिखित नंबरों पर सम्पर्क कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की मदद करें। 0612-2215033, 0612-2215030, 0612-2215032, 0612-2215036, 0612-2215037, 0612-2999752 हेल्पलाइन नंबरः
मोबाइल नम्बरः
7765953261
0612-2215344

Post a comment