पूर्णिया में अज्ञात अपराधी ने बराती से वापस घर जा रहे एक व्यक्ति के सिर में मारी गोली,हालत गंभीर

पूर्णिया जिले के केनगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर में बाराती आये बीकोठी के मुकरजान गांव निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद जब्बार आलम को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सिर में ही गोली मारकर फरार हो गया. घटना को लेकर बताया जाता है कि मुकुरजान गांव के रहने वाले मोहम्मद इसराफिल  आलम के पुत्र की शादी गोकुलपुर वार्ड नंबर 11 निवासी मोहम्मद मुस्लिम आलम की पुत्री से शनिवार के दोपहर को संपन्न हुआ था. शाम में जब बोलोरो गाड़ी से बाराती वापस लौट रही थी तो इसी क्रम में एक ही बाइक पर सवार दो अपराधी आकर बाराती आये मो जब्बार आलम के सिर में गोली मार दिया. गोलीबारी की घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल मच गया था. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर दिया है. लेकिन इलाज कर रहे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.के नगर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.प्रेम प्रसंग मामले में गोलीबारी चलने की भी बात सामने आ रही है.फिलहाल पुलिस अभी तक कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है.घटना को लेकर परिजनों में मातम मचा हुआ है.                       

  

Related Articles

Post a comment