

समस्तीपुर में आज से 21 मई तक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक आधा दर्जन से अधिक गांवों में बाधित रहेगी बिजली
- by Raushan Pratyek Media
- 19-May-2024
- Views
समस्तीपुर : तार बदलने एवं ग्रिड के शटडाउन लिए जाने के कारण 21 मई तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसको लेकर समस्तीपुर ग्रामीण सहायक अभियंता ने बताया कि समस्तीपुर से दलसिंहसराय के 132 केवी लाइन में तार को बदलने का कार्य 21 मई तक किया जाएगा। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली की बाधित रहेगी। इसके कारण लगुनिया सूर्यकंठ, लगुनिया रघुकंठ, केशोपट्टी, शीतलपट्टी, बेझाडीह, भीड़ी टोल और हरपुर अलोथ सहित उनके आस पास के क्षेत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उजियारपुर के भगवानपुर कमला के सैदपुर गांव के आस पास के क्षेत्र में भी बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।सहायक अभियंता ने बताया कि ग्रिड के द्वारा लिए गए शटडाउन के आलोक में जितवारपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके तहत सैदपुर, उजियारपुर, गंगापुर, जीएसएस न्यू समस्तीपुर, मोहनपुर टू जितवारपुर, जीएसएस मोहनपुर से जुड़े उपभोक्ताओं को भी परेशानी होगी। इसके लिए उपभोक्ता समय से पूर्व जल का भंडारण कर लेंगे, ताकि पेजयल की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके।

Post a comment