मनरेगा योजना की प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक में पचास हजार पौधा लगाने का निदेश पीओ ने दिया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिला के बरारी प्रखंड मनरेगा कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येन्द्र नारायण की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड स्तरीय मनरेगा योजना समीक्षात्मक बैठक जेई सुधीर कुमार , पीटीए , पीआरएस के साथ पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा कर निदेश दिये . पीओ सत्येन्द्र नारायण ने बताया कि समीक्षा बैठक में विभागीय आदेश के आलोक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रत्येक पंचायतों में ढाई हजार पौधा रोपण करने का लक्ष्य हैं . इसके लिए अभी से तैयारी में जुट जाय . जलजीवन हरियाली योजना में स्वच्छता , तालाब एव पईन यानि कच्चा नाला निकास कार्य कराना हैं . दो पंचायतों रौनिया एवं बकिया सुखाय में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य रंग रोगन को दस दिन में  पूरा  करना है . उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने पीआरएस को जलदूत घोषित किया है जिसे जलदूत एप के माध्यम से मानसून पूर्व एवं समाप्ति पर एप के माध्यम से जलस्तर का डाटा अपलोड करना है. योजना में कार्यरत मजदूर मेठ की हाजिरी प्रतिदिन की मानिटरिंग एन. एम. एस. एस.तैयार करनी है . मजदूरों के जॉबकार्ड का सत्यापन करना अनिवार्य हैं. पीओ ने बताया कि सभी जाबकार्डधारी का एन.पी.सी.आई. शतप्रतिशत जून माह के अंत तक पूरा करना अनिवार्य होगा अन्यथा व्यवधान से भुगतान में परेशानी होगी. उन्होंने बताया कि वर्षात को देखते हुए 15 जून तक सभी योजना को पूरा करना है वर्षात में काम नहीं होगा. पीओ ने एक सप्ताह में योजना की रिपोर्ट कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करें . प्रखंड स्तरीय मनरेगा योजना समीक्षा बैठक में जेई सुधीर कुमार , पीटीए रणविजय सिंह , राजीव सिंह , लेखापाल घनश्याम कुमार , सभी पीआरएस एवं बीएफटी समीक्षा बैठक में मौजूद रहे .  चार घंटा चली बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी लक्ष्य पूरा करने का सख्त निदेश दिया .

  

Related Articles

Post a comment