12 पैक्सौं की मतगणना में 12 अध्यक्ष पद एवं 12 सदस्य पद से निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया . पश्चिमी बारीनगर अध्यक्ष सनाउल्लाह प्रखंड में सर्वाधिक 476 मत से जीत दर्ज की

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट .


कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत 16 पैक्सों के निर्वाचन  प्रक्रिया गुरुवार देर राती सम्पन्न हुआ . प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर बताया कि 16 पैक्सौं में चार पैक्सों बरैटा , कांतनगर , मोहनाचांदपुर , बैसागोविन्दपुर में निर्विरोध अध्यक्ष एवं सदस्य पद से निर्वाचित घोषित हुए . 12 पैक्सौं के आदर्श मध्य विद्यालय गुरुबाजार में हुई मतगणना उपरांत शिशिया पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद से मो०शहाबुद्दीन को 316 मत एवं मो० रफीक आलम को 218 मत मिले शहाबुद्दीन निर्वाचित घोषित हुए . सिक्क्ट पंचायत से पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी को 823 एवं मो० जुल्फकार को 505 मत से संतोष करना पड़ा . राजीव चौधरी निर्वाचित घोषित हुए . सुजापुर पंचायत से अध्यक्ष पद से रुखसाना बेगम को 344 एवं देवी प्रसाद मंडल को 333 मत पड़े . रुखसाना विजयी घोषित हुई . लक्ष्मीपुर पैक्स अध्यक्ष पद से मो० शाहबुदीन को 590 मत एवं अरुण साह को 151 मत पड़े . रौनिया पैक्स अध्यक्ष पद से अरविंद कुमार यादव को 330 मत एवं रघुवीर सिंह को 217 मत प्राप्त हुए . अरविंद यादव को निर्वाचित घोषित किया गया . सुखासन पंचायत से मो० जमालुद्दीन को 666 मत एवं आयेब अलि को 452 मत मिले . जमालुददीन निर्वाचित घोषित किये गये . पश्चिमी बारीनगर से मो० सनाउल्लाह को 596 मत एवं मो० हन्नान को 120 एवं हजरत अलि को 118 मत पड़े . सनाउल्लाह निर्वाचित घोषित किये गये . पूर्वी बारीनगर अध्यक्ष विपिन कुमार यादव को 275 एवं सुरेन्दर पंडित को188 मत पड़े . दक्षिणी भंडारतल पैक्स अध्यक्ष पद से मो० इस्माईल को 552 मत एवं मनोज साह को 152 मत पड़े . इस्माईल निर्वाचित घोषित हुए . उत्तरी भण्डारतल पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद से अखिलेश कुमार यादव को 371 मत एवं किरण देवी को 351 मत पड़े . अखिलेश यादव निर्वाचित घोषित किये गये . जगदीशपुर पंचायत से  शरीफूल हक को 364 एवं अखिलेश कुमार को 263 मत पड़े.  शरीफूल निर्वाचित घोषित किये गये . निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 12 सदस्यो का निर्वाचन की घोषणा की गई . शेष सभी सदस्यों निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं . सभी को फोटोयुक्त प्रमाणपत्र दिया गया . चुनाव प्रक्रिया में सीओ मनीष कुमार , बीपीआरओ माधवेन्द्र कुमार , बीसीओ , थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार , कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डु कुमार , एमओ आदर्श कुमार अमन , सांख्यीकि पदाधिकारी अंजनी कुमार , उपेन्द्र कुमार आदि लगे रहे .

  

Related Articles

Post a comment