मिल रही शिकायतों के आलोक में नगर आयुक्त ने वार्ड 23 का किया निरीक्षण, समस्या देख रह गए दंग, जल्द समाधान का दिया आश्वासन

 सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट


शहर के वार्ड 23 के सभी मोहल्लों का नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने निरीक्षण किया है। लगातार मिल रही शिकायत के आलोक में नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया है। इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क नगर आयुक्त से मिल वर्षो से स्थील पड़े सड़क, नाल निर्माण कार्य से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। वार्ड नंबर 23 में पहुंचे नगर आयुक्त ने पूर्व वार्ड प्रत्याशी सद्दाम हुसैन समेत दर्जनों स्थानीय लोगो के साथ सोनावती कॉलोनी, खेलाफतबाग, पटेल कॉलोनी, डॉ. ओपी चौरसिया गली, मदनी मुसाफिर खाना गली, बिहार गेस्ट हाउस गली समेत मेहसौल चौक से लेकर रेलवे गुमती मुख्य सड़क तक का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम वार्ड 23 के पूर्व प्रत्याशी सद्दाम हुसैन ने वार्ड की जर्जर सड़क, नाला निर्माण और जलजमाव समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए नगर आयुक्त से मामले में खुद से हतक्षेप करते हुए जल्द से जल्द कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा की अगर जल्द से जल्द उक्त ज्वलंत मुद्दों को लेकर कार्य सुरु नही किया जाता तो वार्ड के सभी मोहल्ले के लोग डीएम से मिल इसकी शिकायत कर आगे चरणबध आंदोलन करेंगे। निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त ने वार्ड की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ने स्थानीय लोगों की मांग पर जल्द से जल्द उक्त मुद्दों पर कार्य सुरु करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की वार्ड की समस्याएं गंभीर है। जिसे आगामी नगर निगम की बैठक में रख जल्द से जल्द कार्य दिशा में आगे की कारवाई की जाएगी। बतादे की विगत छह माह से पूर्व प्रत्याशी सद्दाम हुसैन की ओर से लगातार नगर आयुक्त को वार्ड 23 की समस्याओं को लेकर आवेदन दिया जा रहा था। वार्ड पार्षद प्रत्याशी ने नगर आयुक्त से मिल पुनः सभी मुद्दों पर कारवाई करने का आग्रह किया था। जिसके बाद नगर आयुक्त ने वार्ड का निरीक्षण किया है। इस दौरान पूर्व प्रत्यासी द्वारा नगर आयुक्त को वार्ड गोद लेने का आग्रह किया गया। ताकि वार्ड 23 अनदेखी का शिकार न हो।

  

Related Articles

Post a comment