पंचायत समिति की बैठक में योजना बंदरबांट , नियम की अनदेखी , कार्यवाही प्रति सदस्यों को नही देने , जीम घोटाला का मुद्दा छाया रहा . प्रमुख रही अनुपस्थित

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


 

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के सभा कक्ष में प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख नसतारा खातुन की अनुपस्थिति से ज्यादातर  सदस्यों ने कई सवाल दागे . उपप्रमुख रैनी कौर की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में विधायक विजय सिंह , सांसद प्रतिनिधि मो० जहाँगीर आलम , एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती एवं पूर्व प्रमुख सह वर्तमान समिति सदस्य मो० मंजूर आलम की गरिमामय उपस्थिति में बीडीओ किशोर कुणाल ने कार्यवाही की शुरुआत की . बैठक में कई विभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए बैठक को स्थगित करने को वेल में खड़े हो गये सदस्यों ने आरोप लगाया कि बीपीआरओ एवं प्रमुख की मिली भगत से कई ऐसी योजना जिसका जिक्र तक नही मनमाने ढंग से संचालित कर सदस्यों को अपमानित करने का काम किया . बैसागोविंदपुर पंचायत के सदस्य दीपक सिंह , मोस्तफा मंसूरी , अमीर हमजा , नीलम देवी , रीना देवी , रजीना प्रवीण ने प्रमुख एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पर  बैठक में बिना पारित किये स्ट्रीट लाईट लगाने ' वर्ष 2022 मे प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में लगा जीम में भारी घोटाला करने , किसी पचायत में चार पाच योजना एवं किसी पंचायत में एक भी योजना नही चलाने का विरोध जताया . जमीन नामांतरण , जमीन मापी आदि में अंचल के नाजिर की मनमानी आदि का मामला को लेकर हंगामा होता रहा . बैठक को अस्वीकार करते हुए ज्यादातर समिति सदस्यों ने जमकर हंगामा किया . पूर्व प्रमुख मंजूर आलम ने आरोप लगाया कि आठ माह बाद बैठक मे ऐजेंडा नही हैं . पूर्व की दो बैठक का कार्यवाही प्रति सदस्यों को नही दिया जाना एव योजना को मनमाने ढंग से संचालित करना गैरकानूनी एवं असंवैधानिक है . पुनः एक सप्ताह में बैठक करने की सहमति पर सदस्यों को शांत किया गया . विधायक ने बताया जनप्रतिनिधि के सम्मान के विरुद्ध कोई समझौता नही होगा .  वैधानिक रूप से काम किया जाना जरूरी हैं . जहाँ गड़बड़ी है जांच की जाय . कतई बर्दास्त नही किया जायेगा .

  

Related Articles

Post a comment