प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान में आपातकालीन सेवा को छोड़ कर अन्य सभी दैनिक कार्य को किया बहिष्कार।


मुकेश कुमार की रिपोर्ट 


समस्तीपुर (बिथान ) : समस्तीपुर जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान में एन एच एम संविदा कर्मियों के द्वारा एफ आर एस का विरोध कर कार्य का बहिष्कार  किया गया। बताते चलें कि इनका मांग है कि राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत संविदा पर कार्यरत सभी कर्मियों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाय। तथा सभी कर्मियों पर अशोक चौधरी की अध्यक्ष्ता वाली उच्चस्तरीय समिति की अनुसंशाओ को लागू किया जाय।  स्वाथ्य उप केंद्रों पर स्थाई भवन, आवासीय सुविधा, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, बिजली, वाईफाई इंटरनेट जैसे बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाय।  राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा निर्गत आदेश द्वारा मानदेय बढ़ोतरी के दोषपूर्ण आदेश में अविलंब सुधार किया जाय। एन एच एम के अंतर्गत अन्य कर्मियों की तरह सी एच ओ को भी समान रुप से वेतन वृद्धि एवम् सभी प्रकार के सुविधाओं का लाभ दिया जाय। के साथ कई मांगें की बात उठाया जा रहा था। मौके पर उपस्थित सी एच ओ राजकिशोर महतो, मनीषा कुमारी अंजनी कुमारी, पूनम कुमारी, बी एच एम  विनय कुमार, काउंसलर राजीव कुमार, ए एन एम सलोनी कुमारी, रिद्धि ऋतम्भरा, अर्चना कुमारी, सपना भारती, संगीता कुमारी, जयमिता कुमारी, पूनम कुमारी, किरण कुमारी , सबिता कुमारी, रंजनी कुमारी रानी कुमारी, बरूण कुमार, राधे श्याम केवट पंकज कुमार, रिंकू कुमारी के साथ सभा एन एच एम एवं नियमित कर्मी के द्वारा आपातकालीन सेवा को छोड़कर अन्य सभी दैनिक कार्य का बहिष्कार किया गया।

  

Related Articles

Post a comment